
चंडीगढ़, २1 सितम्बर । पंजाब पुलिस ने गायक और नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकडऩे के लिए उससे से जुड़े अपराधियों और उसके रिश्तेदारों के यहां विशेष तलाशी अभियान शुरू किया है। पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकडऩे के लिए गुरुवार को कई स्थानों पर छापेमारी की और इनसे पूछताछ भी की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह तलाशी अभियान सुबह करीब सात बजे शुरू हुआ। जिसके बाद से ही गोल्डी बराड़ व उसके रिश्तेदारों और नजदीकियों के यहां सुबह से ही पुलिस की छापामारी जारी है।पंजाब पुलिस का यह अभियान श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन अमृतसर और ग्रामीण इलाकों सहित राज्य के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक कई पुलिस टीमें इस ऑपरेशन का हिस्सा हैं। फिरोजपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस ऑप्रेशन में एसपी डिटेक्टिव सहित 4 डीएसपी और 100 पुलिस कर्मी सर्च अभियान कर रहे हैं। एसएसपी दीपक हिलोरी ने बताया की अब तक 13 युवकों को राउंड अप करके पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि यह पूरा ऑप्रेशन गुप्त रूप से चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन की रिपोर्ट आज शाम 5 बजे एडीजीपी को सौंपी जानी है।























