
चंडीगढ़, १३ अगस्त । पंजाब में झोला झाप दंत चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने ऐसे डाक्टरों को लेकर की गई एफआईआर का ब्यौरा पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में सौंपा है। इसके साथ ही सरकार ने अदालत को विश्वास दिलाया कि प्रविधान के खिलाफ जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस जानकारी को आधार बनाते हुए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया। याचिका दाखिल करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फाजिल्का ने हाई कोर्ट को बताया था कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग राज्य में दंत चिकित्सक के तौर पर कार्य कर रहे हैं जिनके पास न तो कोई योग्यता है और न ही पंजीकरण।ऐसे में यह लोग मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इनके खिलाफ शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। याचिका पर पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि आठ जनवरी को फाजिल्का में ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही यह भी बताया कि सरकार इस दिशा में गंभीर है और परविधान के खिलाफ जाकर काम करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस जानकारी को आधार बनाते हुए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने इस याचिका का निपटारा कर दिया।


















