जालंधर। पुलिस ने राज्य में तीन बड़े लोगों की हत्या की योजना को नाकाम करते हुए बंबीहा-कौशल गिरोह के पांच गुर्गों को हथियारों के साथ पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने खुद अपने एक्स अकाउंट में इसकी पुष्टि की है। खास बात यह है कि राज्य में टारगेट किलिंग की योजना बना रहे उक्त आरोपितों को हथियार असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत बंद खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के निजी गनमैन रहे गुरभेज सिंह ने ही उपलब्ध करवाए थे। गुरभेज सिंह भी इस समय कपूरथला जेल में बंद है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान जालंधर के गांव बोपाराय कलां के जसप्रीत सिंह, होशियारपुर के गांव गैराज महदूद के हर्षदीप सिंह, तरनतारन के गांव मुरादपुर के शेखर, जालंधर के न्यू माडल हाउस के गगनदीप सिंह और गांव बंबियां वाल के अमित सहोता के रूप में हुई है।