कोरबा। किसी भी प्रकार के अवैध काम में संलिप्त होने से भले ही व्यक्ति को अच्छी कमाई की आस रहती है, लेकिन हर समय डर भी होता है कि कब पुलिस उसे पकड़ ले। अवैध महुआ शराब की बिक्री से जुड़े हुए ऐसे ही मामले में एक युवक की मौत हो गई। उसकी बाइक आपाधापी में कार से जा भिड़ी। घटना में एक युवक घायल हुआ है उसे अस्पताल रेफर किया गया ।
कोरबा-चांपा मार्ग पर हुई इस घटना को लेकर यह जानकारी मिली इसमें बताया गया कि बाइक सवार दो युवक अवैध शराब की बिक्री करने से जुड़े हुए थे। 28 वर्षीय विकास और उसका साथी बाइक में सवार था। विकास बाइक को चला रहा था और दूसरा पीछे बैठा था। बताया गया कि दोनों युवक महुआ शराब देने के लिए आबकारी सर्किल के अंतर्गत आने वाले चिकनीपाली गांव गए हुए थे। वहां से लौटने के दौरान इसकी भनक पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को लग गई। उसने युवकों को पकडऩे के लिए सक्रियता दिखाई। पुलिस को पीछा करते देख युवकों को लगा कि बच पाना मुश्किल है। ऐसे उन्होंने अपनी बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ाना जारी रखा। कोरबा शहर के रहने वाले अवैध शराब के कारोबार से जुड़े व्यक्ति के लिए सेवारत दोनों युवक इस दौरान मुख्य मार्ग पर चल रहे कार से जा भिड़े। घटना में विकास की मौत हो गई और उसका सहयोगी घायल हो गया। राहगीरों ने घटना देखने के बाद पुलिस को अवगत कराया। बाद में पीडि़त और मृतक को अस्पताल भेजने की कार्रवाई की गई।
रोपियों को गिरफ्तार किया है।