कोरबा। अगले महीने अखिल भारतीय स्तर पर परख परीक्षा का आयोजन होना है। एनसीईआरटी आधारित व्यवस्था के अंतर्गत इस दिशा में काम होना है। परीक्षा में बच्चों का प्रदर्शन बेहतर ढंग से हो सके इसके लिए प्रारंभिक अभ्यास कराया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने बड़े स्तर पर इसकी तैयारी की और आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम किया जा रहा है। कई मानक इसमें शामिल किए गए हैं और उसके हिसाब से छात्रों की दक्षता का आंकलन होना है। इसमें तीसरी, छठवीं और नवमी के विद्यार्थियों को शामिल किया जा रहा है। 4 दिसंबर को परख परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए जिले में केटेगरी तय करते हुए स्कूलों का चयन होगा जहां पर यह परीक्षा होना है। बताया गया कि इससे पहले विभिन्न स्तर पर शुरुआती टेस्ट लिए जा रहे हैं। इसका एक चरण आज संपन्न किया जा रहा है। बच्चों के शैक्षणिक ज्ञान और अन्य विषय को इसमें समाहित करने के साथ सुनिश्चित करना है कि वर्तमान क्षमता क्या है और आगे इसमें कौन से सुधार किए जाने हैं। तीन चरण में यह टेस्ट पूरा होगा और फिर अगले महीने चयनित स्कूलों में इस परीक्षा को संपन्न किया जाएगा। बताया गया कि इसके निर्धारण के लिए कई बिंदु ध्यान में हैं। गाइड लाइन के हिसाब से इस पर कार्य करेंगे। जल्द ही इसकी तस्वीर स्पष्ट होगी। कोरबा जिले के पांच विकासखंड में इस परीक्षा को करना है। डीईओ ने बताया कि परख के माध्यम से शिक्षा प्रणाली से जुड़ी व्यवस्था और उसकी आगामी डिजाइनिंग करने में काफी सहूलियत होगी। विभाग इस बात को लेकर आशान्वित है कि जिले में शिक्षा के स्तर का आदर्श रूप देने को लेकर जो प्रयास चल रहे हैं, उसी कसौटी पर हम खरे उतरेंगे।