
सक्ती। शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि संस्था के प्राचार्य डॉ. डीपी पाटले, िवशिष्ट अतिथि डॉ. शकुंतला राज, आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. अजय देवांगन उपस्थित रहे। स्वागत की कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो. सोमेश कुमार घिटोडे ने प्राचार्य डॉ. डीपी पाटले का एनएसएस बैज लगाकर किया। डॉ. शकुंतला राज का स्वागत सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हेमपुष्पा चंद्रा ने एनएसएस बैज लगाकर किया और प्रो. अजय देवांगन का स्वागत प्रो. यज्ञचरण राठिया ने किया।
प्रो. यज्ञ राठिया ने कहा कि यह छात्र छात्राओं के सर्वागींण विकास पर आधारित महत्वपूर्ण योजना है। स्वच्छता से लेकर नशामुक्ति, पर्यावरण सुरक्षा आदि के लिए समाज को जागरूक करता है। प्रो. महेंद्र यादव ने भी एनएसएस की स्थापना और उद्देश्य पर चर्चा की और एक प्रेरणा गीत नौजवान आओ रे नौजवान गाओ रे पेशकर सभी छात्रों को उत्साह से भर दिया। प्रो. हेमपुष्पा चंद्रा ने बताया कि इसकी स्थापना 1969 को हुई और इसके माध्यम से व्यक्तित्व विकास और नि:स्वार्थ सेवा भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस में नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का विकास होता है। प्रो. शकुंतला राज ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर बल देता है। उन्होंने कहा कि आप सभी एक महत्वपूर्ण योजना के सदस्य बने है, जो निरंतर नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा करता है। प्राचार्य डॉ. डीपी पाटले ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम नए स्वयं सेवकों को एनएसएस के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि आप सभी निरंतर समाज सेवा के लिए कार्य करें और समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने लोगों को जागरूक करें। प्रो. सोमेश कुमार घिटोड़े ने एनएसएस के ध्येय वाक्य, लक्ष्य और प्रशासनिक संगठन को बताया। कार्यक्रम . क्रान्ति कुमार भारतीय कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा योजना का उद्देश्य बताया























