कोरबा । लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल की संचालक मंडल एवं सामान्य सभा की बैठक में लायनिज्म सत्र 2024-25 हेतु सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी गठन समिति के चेयरमेन एवं क्लब मार्गदर्शक पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया। लायन राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सत्र 2024-25 हेतु क्लब अध्यक्ष की बागडोर एमजेएफ लायन पवन अग्रवाल (आटो सेंटर) को सौंपी गयी है। वहीं क्लब सचिव के पद पर लायन सुरेंद्र कुमार डनसेना एवं क्लब कोषाध्यक्ष के लिए लायन दीपक जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई है।
क्लब के प्रथम उपाध्यक्ष हेतु लायन सुभाष चंद अनंत एवं द्वितीय उपाध्यक्ष हेतु लायन पार्वती दास को नियुक्त किया गया है। क्लब के वरिष्ठ सदस्यों लायन भोजराम राजवाड़े, लायन नूतन राजवाड़े, लायन आशीष अग्रवाल, लायन संदीप कंवर, लायन त्रिलोकचंद अग्रवाल, लायन बिजय अग्रवाल, लायन विकास अग्रवाल, लायन रवि अग्रवाल, लायन श्यामल मल्लिक, लायन मधुलता राजवाड़े को संचालक मंडल के सदस्य के रूप में पदभार दिया गया। क्लब मेम्बरशीप चेयरपर्सन हेतु लायन प्रेमलता अग्रवाल, एलसीआईएफ चेयरपर्सन लायन दर्शन अग्रवाल, सर्विस चेयरपर्सन हेतु निवृत्तमान क्लब अध्यक्ष लायन मनोज गुप्ता एवं मार्गदर्शक एवं व्यवस्थापक हेतु पूर्व प्रान्तपाल पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल को पदभार दिया गया।
बैठक में वर्तमान क्लब अध्यक्ष लायन मनोज गुप्ता ने सत्र भर साथ देने वाले अपनी टीम का आभार व्यक्त कर आगामी क्लब अध्यक्ष लायन पवन अग्रवाल (आटो सेंटर) ने सभी सदस्यों से पूर्ण सहयोग की कामना करते हुये आगामी सत्र को और भी अधिक बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कहा कि लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल को सेवाकार्यों से नई ऊंचाईयां प्रदान करने का प्रयास करेंगे और टीम भावना को मजबूती प्रदान करेंगे।