
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की झाड़ग्राम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रणत टुडू पर कथित तौर पर बदमाशों ने हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह हमला उस समय किया गया, जब वह शनिवार को संसदीय क्षेत्र के मोंगलापोटा में बूथ संख्या 200 का दौरा कर रहे थे। अपने ऊपर हुए हमले पर प्रणत टुडू ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि मोंगलापोटा में भाजपा के वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इसी के चलते हम इस इलाके में ये देखने पहुंचे थे। यहां करीब 200 लोगों ने हम पर लाठियों, पत्थरों और कुछ हथियारों से हमला किया। अगर केंद्रीय बल वहां नहीं होता तो हमारी हत्या हो सकती थी… हमें स्थानीय पुलिस से कोई सुरक्षा नहीं मिली… दीदी सीएए को लागू नहीं करना चाहती हैं और देश को पाकिस्तान बनाना चाहती हैं।”