बतौली। नगर के मुख्य मार्ग में स्थित दीपांशु ज्वेलर्स का ताला तोडक़र शातिर चोरों ने 26 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। तीन माह पहले उक्त संस्थान के संचालक के घर से चोरी की बड़ी वारदात हुई थी जिसके आरोपित अभी तक फरार हैं। घटना की खबर लगते ही बतौली में आक्रोश व्याप्त हो गया। व्यापारी संघ ने सात दिनों के अंदर आरोपितों की धर पकड़ न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पीडि़त दुकान संचालक ने कहा कि पहले और सोमवार रात हुई घटना में एक ही गिरोह शामिल है, लेकिन पुलिस इस मामले में चुस्त रवैया नहीं अख्तियार कर रही है।
बता दें कि दीपांशु ज्वेलर्स संस्थान बतौली मुख्य मार्ग पर पुराना बस स्टैंड पर स्थित है। यहां पर 24 घंटे भीड़भाड़ की स्थिति रहती है । गाडिय़ों की आवाजाही बनी रहती है ।संस्थान के संचालक मुकेश सोनी ने दुकान किराए में लेकर दो साल पहले यह संस्थान शुरू किया था। उनकी एक दुकान दीपांशु मोबाइल बगीचा रोड में भी स्थित है। सोमवार रात अज्ञात लोगों ने दुकान के सामने से शटर का कुंदा तोडक़र पूरा दुकान खाली कर दिया है। मुकेश सोनी ने बताया कि बड़े लाकर में रखे सोने और चांदी के जेवरातों के अलावा अलमारी में रखे जेवरातों की चोरी हुई है । कुल 26 लाख से ज्यादा के जेवरात चोरी हुई है। मामले की खबर लगते ही बतौली में हंगामा मच गया । व्यापारी संघ ने अपना आक्रोश इस मामले में व्यक्त किया है । एक सप्ताह के अंदर चोरों की गिरफ्तारी न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। मुकेश सोनी ने इस मामले में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि तीन महीने के अंदर उनके घर और दुकान में चोरी की घटना हुई है । बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है । उन्होंने पुलिस से शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तार की मांग की है। इधर व्यापारी संघ ने कहा है कि लगातार बतौली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही है । बतौली असुरक्षित होता जा रहा है । ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है। दुकान संचालक ने बताया कि 26 लाख से ज्यादा की चोरी की गई है। चोरी के जेवरातों में 15 किलो चांदी के पायल, बिछिया, चूड़ी और अन्य सामान शामिल है ।इसके अलावा डेढ़ किलो लगभग चांदी के सिक्के भी चोरी गए हैं । पांच किलो चांदी के बर्तन जिसमें गिलास, कटोरा, चम्मच ,थाली शामिल है, इनकी भी चोरी कर ली गई है । बड़े लॉकर में 100 ग्राम नाक के सोने की किल रखे गए थे, उसे भी चोरों ने गायब कर दिया है । इन सबके अलावा एक ग्राहक के सोने की दो बाली जिसका वजन पांच ग्राम और दराज में रखे 13 हजार रुपये नकदी की चोरी भी कर ली गई है। मुकेश सोनी ने कहा कि तीन महीने पहले इतनी ही रकम के सोने और चांदी की जेवरातों की चोरी घर से की गई थी। बतौली में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से अब लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । व्यापारी संघ ने कहा है कि एक हफ्ते के अंदर आरोपित यदि नहीं पकड़े जाते तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि बार-बार हो रही घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। व्यापारी कड़ी मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है । उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले। थाने में रिपार्ट दर्ज कराने के दौरान व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष हरी गुप्ता, उमेश अग्रवाल, आनंद गुप्ता, गुलाब गोयल,नवीन गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल के अलावा विष्णु गुप्ता, अजीत गुप्ता, राजकुमार सोनी, विकास गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश कौशिक ने कहा कि डाग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है । जल्द ही चोरों का पता लगा उनकी गिरफ्तारी की जाएगी । उन्होंने उपस्थित लोगों से संयम बरतने कहा। पुराने बस स्टैंड पर मुख्य मार्ग पर यह दुकान स्थित है। रिहायशी क्षेत्र में शटर का कुंदा तोडक़र चोरी करना चोरों के बुलंद हौसले को बयां करता है। पूर्व में हुई चोरी के 50 दिन बाद जिस तरह चोरों ने खाली डिब्बे घर के पास फेंके थे ,उसी अंदाज में सोमवार रात हुई चोरी के मामले में भी आरोपितों ने जेवरात खाली करने के बाद खाली डिब्बे दुकान के पीछे फेंक दिया है। पूरी तरह रेकी कर चोरी की घटना की गई है।
मतगणना स्थल अंबिकापुर में अधिकांश पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में पुलिस के व्यस्त रहने का भी फायदा चोरों ने उठाया है । बतौली में जेवरातों की हुई चोरी के मामले में एसडीओपी सहित डाग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने जांच की। इस दौरान खोजी कुत्ता दुकान के सामने से होते हुए पीछे गली तक पहुंचा और जहां पर चोरों ने खाली डिब्बे छोड़े थे। वही दूसरी तरफ फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ जैसे ही पुलिस की टीम शाम को दुकान के अंदर घुसी। मामले में नया पेंच आ गया। थाना प्रभारी चंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि आनन फानन में दुकान संचालक ने चोरी की घटना सुनी और उसके बाद उन्होंने दुकान के अंदर अच्छे से जांच नहीं की और चोरी की घटना में दुकान में मौजूद सभी जेवरातों की चोरी होने का उल्लेख कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बारीकी से जांच करने के बाद दुकान के अंदर पुलिस टीम को अधिकांश जेवरात बरामद हो गए। उन्होंने कहा कि हो सकता है किसी की आवाज सुनकर अचानक चोर भाग निकले हो या उन्हें अंदेशा हो कि कोई उन्हें देख लेगा। इसी वजह से रिपोर्ट में दर्ज सात किलो चांदी जिसमें पायल, बिछिया, चूड़ी , बर्तन, चम्मच, गिलास ,कटोरी शामिल थे वे बरामद हो गए हैं। इसके अलावा चांदी के डेढ़ किलो सिक्के की भी बरामदगी हो गई है। 100 ग्राम सोने की किल जो रिपोर्ट में दर्ज है वह भी दुकान में मिल गई है। कुल मिलाकर सात किलो चांदी जो शोकेस में रखे हुए थे और 13 हजार नकद सहित ग्राहक की दो सोने की बालियां चोरी चली गई है ।इस मामले में दुकान संचालक मुकेश सोनी ने बताया कि कुल सात से आठ लाख की चोरी हुई है । चोरी की घटना सुनने के बाद अंदर जांच में किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए सभी सेल्फ और लाकर को खंगाल कर नहीं देखा गया था। देर शाम पुलिस को अधिकांश जेवरात मिल गए।