कोरिया बैकुंठपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित आसपास के पोलिंग बूथ पर सुबह तडक़े ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली। मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन लगाए हुए हैं। मतदाताओं में पहले मतदान फिर जलपान की सोच का असर देखने को मिला। 7 मई को मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत सलका के मतदान केंद्र में सुबह 5:30 बजे से ही लाइन लगाकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं। जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए मतदान जल्दी करने की चाह में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। लोकसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर मतदाताओं में भी भरपूर जोश दिख रहा है। आज मतदाता एवं में उम्मीदवारों का भाग्य बंद करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान का भी व्यापक असर देखने को मिल रहा है। निश्चित तौर पर आम नागरिक मतदाता अपने कार्य के प्रति कितने जवाब दे ही हैं।