जोरहाट, 0७ अप्रैल । कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र पर जमकर राजनीति हो रही है। पार्टी ने युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्ग को न्याय दिलाने का वादा करते हुए 48 पन्नों का घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा नेताओं की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ये चुनावी घोषणापत्र भारत नहीं, पाकिस्तान में चुनाव के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। असम के जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली से इतर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, यह तुष्टीकरण की राजनीति है हम इसकी कड़ी आलोचना करते हैं। घोषणापत्र ऐसा लगता है कि ये भारत के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान के चुनाव के लिए है। सीएम हिमंत ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य सत्ता में आने के बाद समाज को विभाजित करना है। सरमा ने कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, तीन तलाक का पुनरुद्धार नहीं चाहता या बाल विवाह या बहुविवाह का समर्थन नहीं करता।