चरचा कालरी। नगर पालिका शिवपुर चर्चा प्रशासन की लापरवाही व ढुलमुल कार्यशैली की वजह से सार्वजनिक स्थलों व बाजार में खुले रूप से मांस विक्रय निर्वाध रूप से चल रहा है जानकारी देने व शिकायत करने के बावजूद नगर पालिका अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में वर्षों से मुख्य मार्ग के किनारे खुले रूप से सार्वजनिक स्थल पर मांस विक्रय किया जाता था जिसके शिकायत स्थानीय नागरिकों ने वर्तमान कलेक्टर कोरिया से की और इन व्यवसाईयों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की संवेदनशील कलेक्टर कोरिया ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अधिकारी को मीट मटन व्यवसाईयों का स्लॉटर हाउस में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे जिस पर नगर पालिका अधिकारी द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से सभी व्यवसाईयों को स्लॉटर हाउस में शिफ्ट कराया गया व आश्वासन दिया गया कि आपकी सभी सुविधाओं का ख्याल ख्याल रखा जाएगा किंतु उसके बाद नगर पालिका अधिकारी कभी भी स्लॉटर हाउस नहीं गए उन्होंने मीट मटन व्यवसाईयों की समस्याओं को जानना उचित नहीं समझा कुछ दिनों तक पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर मांस विक्रय पर प्रतिबंध रहा लेकिन उसके बाद कई जगहों पर बिक्री चालू हो गई पालिका प्रशासन द्वारा कलेक्टर कोरिया के दिशा निर्देशों को जानबूझकर दरखाना कर दिया गया पालिका क्षेत्र केसाप्ताहिक बाजार रविवार के दिन श्रमवीर स्टेडियम में आस्था के केंद्र हनुमान मंदिर की बाउंड्री के बेहद समीप खुले रूप से मछली बेची जाती है वहीं बाजार के अंदर भी कई जगहों पर मछली मुर्गा का विक्रय किया जाता है इसकी शिकायत स्लॉटर हाउस में मांस विक्रय करने वाले व्यवसाईयों के द्वारा नगर पालिका अधिकारी को शिकायत कर जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की गई जिस पर पालिका अधिकारी ने आश्वासन दिया कि कर्मचारी भेज रहे हैं किंतु कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा इसके बाद व्यापारियों ने कई बार फोन लगाया किंतु नगर पालिका अधिकारी फोन रिसीव नहीं किए जिससे व्यवसाईयों में काफी नाराजगी है वही व्यवसाईयों का कहना है कि हमें किनारे साइड में जगह दे दी गई है जिस पर हमारा व्यापार भी ठप हो गया है है और बाहर से आने वाले लोग खुले रूप में अपना माल बेचकर चले जाते हैं प्रतिबंध सिर्फ हम लोग के ऊपर लगाया गया है जो कि अनुचित है हमें भी रविवार के दिन बाजार में विक्रय करने की अनुमति दी जाए पालिका प्रशासन की लापरवाही की वजह से स्थानीय श्रद्धालु जनों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है स्थानीय नागरिकों ने पालिका प्रशासन से अपेक्षा की है कि सार्वजनिक रूप से खुले रूप में बिक रहा है मांस मछली के प्रति कार्यवाही कर अंकुश लगाएगी अन्यथा नागरिकों को सामने आकर विरोध करने हेतु विवश होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।