छुरीकला। भीषण गर्मी मे बिजली भी लोगों को परेशान करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहा है , बिजली की आंख मिचौली से नगर क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान है दिन रात बिजली का आना जाना शुरू हो गया। बिजली के बार बार आंख मिचौली से नगर की पेयजल प्रभावित होने से लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। विद्युत विभाग की बिजली व्यवस्था को लेकर नगरवासियों मे जन आक्रोश भडक़ने लगा है।
गर्मी शुरू होते ही नगर मे बिजली की समस्या बढ जाती है 24 घंटे हर पांच मिनट मे बिजली बंद होना और फिर आना लगातार चलता रहता है। बार बार बिजली बंद होने से नगर की पेयजल आपूर्ति चार दिनों से बाधित होने है। नगरवासियों को पेयजल के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है , पानी के लिए यहां वहां भटकना पड रहा है वहीं भीषण गर्मी मे बार बार बिजली की आंख मिचौली से कुलर पंखा बाधित होने से गर्मी से राहत नहीं मिल रही है । नगर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए दो सब स्टेशन बनाए गये परंतु सब स्टेशन बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को बिजली समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है । क्षेत्रवासीयों के बडी विडंबना है उर्जाधानी क्षेत्र होते हुए भी दिया तले अंधेरा साबित हो रही है , भीषण गर्मी और अंधेरे मे रात बितानी पड रही है।