
जनकपुर। एमसीबी जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत बाइक व पिकअप वाहन का भिड़ंत हो जाने से एक युवक की मौके पर मौत हो गयी वहीं एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज शहडोल मे जारी है। उक्त घटना जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम घुघरी में घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती ग्राम हरदी जिला सीधी म.प्र.निवासी कमलेश पिता दलेल सिंह और बाँकेलाल पिता शोभनाथ सिंह दोनों युवक बाइक में सवार होकर निजी कार्य से जनकपुर आये हुए थे, कार्य निपटाकर वापस अपने घर ग्राम हरदी लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में ग्राम घुघरी के नजदीक सामने से आ रही कार से बचते हुए असंतुलित होकर इनकी बाइक पिकअप वाहन से टकरा गयी। घटना में बाइक चालक कमलेश सिंह की मौके में मृत्यु हो गयी वहीं बाँकेलाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज शहडोल स्थित मेडिकल कालेज में चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जनकपुर थाना से सहायक उप निरीक्षक राम मिलन मिश्रा स्टाप के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही किए।














