
कोरबा। पिता ने अपने पुत्र को देर शाम तक घूमने एवं पढ़ाई में ध्यान नहीं देने पर आज सुबह फटकार क्या लगाया उससे क्षुब्ध होकर उसका 14 वर्षीय पुत्र तड़के घर से रस्सी लेकर निकल गया और नवापारा जंगल में फांसी का फंदा बनाकर उसमें लटक गया। मिली जानकारी के अनुसार जिले के बांगो थानांतर्गत ग्राम नवापारा निवासी रोशन यादव उम्र 14 वर्ष पिता राजेश यादव 8वीं कक्षा में पढ़ता था। विगत कुछ दिनों से दोस्तों के साथ शाम को घर से निकलता था तो देर रात तक घर लौटता था। जिसके कारण पढ़ाई में वह कुछ कमजोर होने लगा था। इसी बात को लेकर आज सुबह 7 बजे के लगभग उसके पिता ने पढऩे के लिए डांट फटकार लगाते हुए बिना वजह शाम व रात को घूमने से मना करते हुए उसे समझाया। बताया जाता है कि पिता की बात से क्षुब्ध होकर उक्त स्कूली छात्र अपने घर से तड़के 7.30 बजे रस्सी लेकर नवापारा जंगल की ओर निकल गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटा। परिवार के सदस्य यह समझ रहे थे कि पिता के समझाने का कोई असर नहीं हुआ होगा और वह पुन: दोस्तों के साथ कहीं घूमने निकल गया है। इधर 9 बजे के लगभग जंगल की ओर से एक चरवाहा अपनी मवेशी चरने के लिए छोड़कर लौट रहा था तो देखा कि सेन्हा के पेड़ में रस्सी से वह फांसी पर लटका हुआ है। जिसकी सूचना उसने रोशन यादव के पिता राजेश यादव को दिया। इस घटना से परिवार में कोलाहल मच गया। जिसके बाद राजेश यादव बांगो थाना पहुंचा जिसके द्वारा सूचना दिए जाने पर बांगो पुलिस ने मर्ग क्रमांक 84/23 एवं जाफ्ता फौजदारी की धारा 174 कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया। मामले में बांगो थाने के विवेचक एएसआई ग्लेडवीन ने ग्राम नवापारा पहुंचकर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज करने की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।