पीएचसी भवन बनकर हो गया तैयार मगर हैंडओव्हर करने में ठेकेदार की रूची नहीं

जांजगीर – चांपा। जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोरा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन तो बना दिया गया है मगर ठेकेदार के द्वारा भवन तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण नहीं किया गया है। वहीं अस्पताल भवन बन जाने के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन पुराने स्कूल भवन में जैसे तैसे किया जा रहा है जहां पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। जिसकी वजह से आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। अस्पताल का नया भवन बनने के चार माह बाद भी बेकार पड़ा हुआ है।
ग्राम पंचायत अमोरा में सीजीएमएससी के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण 50 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। मगर बनने के चार माह बाद भी स्वास्थ्य केंद्र भवन बंद पड़ा हुआ है। ठेकेदार के द्वारा अस्पताल भवन तक आने जाने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण नहीं कराया गया है। साथ ही ठेकेदार के द्वारा जिस स्थान पर भवन का निर्माण कराया गया है उसके आसपास गड्ढा है। बरसात के समय में भवन के चारो ओर पानी भर जाएगा। इसके लिए गड्ढे को पाटकर समतल किए जाने की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किए जाने के बावजूद नए भवन में उपस्वास्थ केंद्र शुरू करने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए कोई पहल नहीं कर रहे हैं। भवन निर्माण होने के बाद भी इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। कहने को तो अमोरा मेंप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है लेकिन गांव के बीमार लोगों को इलाज के लिए अभी भी जांजगीर या नवागढ़ जाना पड़ता है। जिससे उन्हें स्वास्थ्यगत समस्याओं के साथ ही आर्थिक परेशानी होती है। चार माह पहले से भवन तैयार हो गया है, मगर अभी तक स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ है। लेकिन रोड नहीं होने के कारण स्वास्थ्य विभाग नए भवन में अस्पताल को शिफ्ट नहीं किया जा सका है, जिसके कारण अभी भी अस्पताल का संचालन पुराने जर्जर स्कूल भवन में ही किया जा रहा है। जहां प्रसव, लैब की कोई सुविधा नहीं है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है मगर अस्पताल तक आने जाने के लिए एप्रोच रोड नहीं बना है। जनपद या किसी और मद से रोड का निर्माण कराया जाएगा। उसके बाद ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन नए भवन में शुरू किया जाएगा।
नरेश साहू
बीएमओ, नवागढ़

RO No. 13467/9