सूरजपुर। कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में डीएफओ पंकज कमल, सीईओ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर सहित, सर्व एसडीएम व सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार एक-एक आवेदन पर जानकारी प्राप्त कर, निर्धारित समय पर आवेदन के निराकरण पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की। पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के बारे में लोगों को किया जाए जागरूक, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श सौर गांव कुंजनगर (बिश्रामपुर) में विद्युत विभाग, वेंडर, बैंक व हितग्राहियों के उपस्थित में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये ताकि हितग्राहियों को शीघ्र योजना का लाभ मिल सके।