
कोरबा। पड़ोसी जिले रायगढ़ में दिनदहाड़े निजी क्षेत्र एक्सिस बैंक से 7 करोड़ की डकैती की घटना ने पुलिस की चुनौतियां बढ़ा दी है। घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद आरोपी भागने में सफल हो गए। उनकी तलाश विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। कोरबा जिले में यहां वहां नाकाबंदी की गई है ताकि संदिग्ध लोगों की पड़ताल की जा सके। कोरबा से लगने वाली रायगढ़ की सीमाओं के अलावा आसपास के क्षेत्र से भी आरोपियों के इस तरफ पहुंचने की संभावना के मद्देनजर पुलिस चौकस हो गई है। इसके साथ ही गुप्त चारों को भी सकरी किया गया है ।






















