
कोरबा। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन ने कल तिवरता में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हरिश थरवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। जबकि आज भाजपा किसान मोर्चा के चुलेश्वर राठौर के द्वारा कटसिरा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी। नुनेरा में भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री डॉ. पवन सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। कल 2 अगस्त को धंवईपुर के प्रभारी संजय शर्मा के द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी। दीपका नगर मंडल के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि मंडलों में भी अब बैठक शुरू हो रही है। 4 अगस्त तक सभी 19 मंडलों में बैठक लेकर सम्मेलन कराने की तैयारियों पर चर्चा होगी। 4 अगस्त को दीपका नगर मंडल में बैठक आयोजित है। दीपका नगर मंडल के प्रभारी नरेश टंडन के द्वारा आज शाम को कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी।