
कानपुर। एमसीए छात्र और उसके साथी के अपहरण और अमानुषिक बर्ताव के मामले में कुछ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए हैं, जो पीडि़त के साथ हुई बर्बरता को दर्शाते हैं। वीडियो से एलआईयू सिपाही के बेटे और अन्य आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि होती है। सोमवार को वायरल हुए वीडियो में एक आरोपी पीडि़त आयुष द्विवेदी के नाखून उखाड़ता और उसको पीटता दिख रहा है। वीडियो प्रचलित होने के बाद लोगों ने आरोपियों को जल्द पकडऩे और उन्हें कड़ी सजा देने के लिए इंटरनेट मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रविवार को भी दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें आरोपियों द्वारा कार में पीडि़त को पीटने के दौरान किसी से पचास हजार रुपए लेकर हत्या करने की बात कही गयी थी, जबकि दूसरे वीडियो में आरोपी एलआईयू सिपाही पीडि़त को अपने हाथ में पकड़ कर अन्य आरोपियों को आगे की योजना समझाता नजर आ रहा है।