
बिश्रामपुर। शनिवार देर रात बिश्रामपुर व करंजी की संयुक्त पुलिस टीम ने खोपा गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ में जीत-हार का दांव लगा रहे एंटीकरप्शन ब्यूरो अंबिकापर के प्रधान आरक्षक व जनपद सदस्य समेत दस जुआरियों को पकड़ कर उनके कब्जे से 83 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने जुआरियों की दो चार पहिया व पांच दोपहिया वाहन समेत नौ मोबाइल भी बरामद किया है।
जुआ की सूचना पर एसएसपी एमआर आहिरे के निर्देश पर शनिवार रविवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा व करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता की संयुक्त पुलिस टीम ने खोपा गांव में हॉस्पिटल के समीप संचालित जुआ के फड़ में दबिश देकर दस जुआरियों को धर दबोचा और उनसे 83 हजार रुपये बरामद कर उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3 (2) के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने जुआ स्थल से जुआरियों की स्कार्पियो व ग्रैंड विटारा वाहन समेत पांच मोटरसाइकिल तथा सात नग मोबाइल की भी जब्ती की। इस कार्रवाई में बिश्रामपुर व करंजी पुलिस टीम शामिल रही। जुआ खेलते पकड़े जाने वालों में एंटीकरप्शन ब्यूरो अंबिकापर के हेड कांस्टेबल समीउल्लाह खान निवासी ग्राम सतपता बिश्रामपुर समेत जनपद सदस्य विकास मिंज भकुरा परसा थाना गांधीनगर अंबिकापर, मुन्ना उर्फ मोहम्मद हुसैन चोपड़ा कालोनी विश्रामपुर, प्रशांत पांडे सलका अघिना, राजीव पांडेय निवासी भटगांव, शिव अगरिया निवासी सलका अघिना, महेश सिंह निवासी अघिना सलका, प्रहलाद पनिका निवासी बेलखरिखा दरिमा, शुभम गुप्ता व रवि देवांगन निवासी दोनो ग्राम सलका अघिना शामिल हैं। जुआ खेलने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि पुलिस ने जुआ के फड़ से चार लाख रुपये से अधिक की बरामदगी की है। उसका कहना है कि एक जुआरी के पास से डेढ़ लाख की बरामदगी हुई है। इसकी चर्चा नगर में हो रही है। पकड़े गए जुआरियों में अधिकांश नामचीन जुआरी बताए जा रहे है। इधर बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पूरी रकम बरामद की गई है।














