नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी पहुंचे हैं। अभिनेत्री और हिमाचल से सांसद चुनी गईं कंगना रणौत, अभिनेता रजनीकांत, बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान, अभिनेता विक्रांत मेसी और निर्माता राजकुमार हिरानी भी शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे हैं।

अमित शाह भी पहंचे राष्ट्रपति भवन, गडकरी समेत अधिकांश भावी मंत्री भी मौजूद
पूर्व गृह मंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। उनके अलावा राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी समेत अधिकांश भावी मंत्री भी परिसर में मौजूद हैं। असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी केवल दूसरे ऐसे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी पहुंचे राष्ट्रपति भवन
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उद्योगपति मुकेश अंबानी भी पहुंचे हैं। इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी पहुंचे हैं। उनके अलावा तमाम विदेशी मेहमान भी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अपना स्थान ग्रहण कर चुके हैं।