![Tarun-CG-Default](https://tarunchhattisgarhkorba.com/wp-content/uploads/2020/02/Tarun-CG-Default-696x387.jpg)
प्रयागराज, 0७ फरवरी ।
प्रयागराज के महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई है। यह आग सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर लगी है। दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने की यह इस तरह की तीसरी घटना बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटा हुआ है। अभी आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। आग में जाल एवं माल की किसी तरह की हानि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। इससे पहले 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लग गई थी। इस आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे।
इससे पहले भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। महाकुंभ मेले के सेक्टर 2 में दो कारों में आग लगने के बाद हडक़ंप मच गया था। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था और समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया था। वहीं, 19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक और आगजनी की घटना हुई थी, जब एक शिविर में रखे घास-फूस में आग लग गई थी। इस घटना में करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांकि, फायर ब्रिगेडकर्मियों ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया था और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।
इससे पहले महाकुंभ से सटे छतनाग गांव के किनारे अवैध रूप से बनी टेंट सिटी जस्ट ए शिविर में 30 जनवरी को आग लगी थी। जिसमें 15 लग्जरी कॉटेज राख हो गए थे। शुरुआत जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई थी। फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था। गनीमत रही कि आग के वक्त कॉटेज के अंदर कोई नहीं था। 19 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और बांस-फूस के बने कई कॉटेज जलकर राख हो गए थे। दुर्घटना के दौरान कॉटेज में रखे एलपीजी सिलेंडर धमाके के साथ फटे थे।