
कोरबा। वनमंडल कोरबा में शासन के निर्देशानुसार प्रशिक्षु आईएफएस हिमांशु डोंगरे आए हुए हैं जिन्हें डिविजन के पसरखेत रेंज का प्रभार मिल सकता है। अधिकारियों द्वारा उनकी पोस्टिंग बतौर रेंजर वहां करने की तैयारी कर ली है। श्री डोंगरे पसरखेत में विभाग के मैदानी कामकाज की बारिकियां सीखेंगे। वर्तमान में यहां तोषी वर्मा रेंज अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं।





















