
कोरबा। ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक संस्कार युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित आर्यन पब्लिक स्कूल हरदी बाजार के बच्चों व स्टाफ के द्वारा हमारे भारतीय संस्कृति के अनुरूप रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर समाज सेवी अजय कुमार दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा बंधन हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म का परिचायक है। इस अवसर पर बहन अपने भाई के आजीवन रक्षा का वचन देता है। इस अवसर पर नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा एक दूसरे को राखी बांधकर रक्षा का वचन दिया गया। जबकि बड़े बच्चों द्वारा रलिया स्थित नर्सरी में वृक्षों को राखी बांधकर उनके संरक्षण व संवर्धन का वचन दिलाया गया। साथ ही थाने पहुंचकर बच्चे व संस्था के शिक्षिकाओं द्वारा थाने के सभी स्टाफ को राखी बांध कर समाज व राष्ट्र की सुरक्षा का वचन लिया गया। इस अवसर पर हरदी बाजार थाने के प्रभारी विजय सिंह, मनोज मिश्रा, दुलेश्वर कंवर, अजय पांडेय, नरेन्द्र रात्रे, ओम प्रकाश, प्रभुल्ल साहू, कमल कैवर्त, प्रवीण राजवाडे के द्वारा रक्षा सूत्र बंधवाया गया एवं समाज व राष्ट्र के कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहने का वचन बच्चों को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की प्राचार्य श्रीमती मंजू अजय दुबे, एवं शिक्षक शिक्षिकाओं,श्रीमती सुनीता शुक्ला, श्रीमती गोदावरी देवांगन,यशोदा पाटले, सरस्वती, स्वागत नायक,कु सत्या, स्वेता जांगड़े,कु अल्का, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।