प्राथमिक शाला धनवारपारा बाना में बच्चों को स्वेटर बांटे

अकलतरा। सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन ने नव वर्ष के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला धनवार पारा बाना में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। इस पहल में मो कलीमुल्लाह का सहयोग रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव चिराग शर्मा ने कहा कि स्वेटर वितरण से बच्चों को ठंड से बचाव मिलेगा। उन्होंने बताया कि संस्था लगातार क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए स्वेटर का वितरण कर रही है। धनवार पारा के अधिकांश बच्चों के माता-पिता काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर रहती है और बच्चों को ठंड में परेशानी होती है। संस्था ने आगे भी क्षेत्र के स्कूलों में स्वेटर और अन्य पाठ्य सामग्री वितरित करने की घोषणा की। कार्यक्रम में सत्य नारायण यादव, दीपक साहू और स्कूल का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

RO No. 13467/9