पूर्वी दिल्ली, 01 अप्रैल । मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फर्जी पहचान बताकर महिलाओं से शादी का वादा कर उनसे ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को शाहदरा जिले के साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है।आरोपितों की पहचान द्वारका दिल्ली निवासी प्रशांत और सागरपुर निवासी रंजीत रंजन ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन मोबाइल बरामद किए हैं। वह पिछले दो वर्षों में 70 महिलाओं को अपना शिकार बना चुके हैं। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 29 मार्च को साइबर थाने में एक महिला ने ठगी की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर पंजीकरण किया हुआ है। एक दिन उसके संपर्क में डा. अमन शर्मा नाम का व्यक्ति आया। दोनों के बीच बाते होने लगी। आरोपित ने उसका भरोसा जीतकर बहाने से उससे 1.13 लाख रुपये ले लिए और बात करना बंद कर दिया।एसआइ रिंकी व अन्य की टीम बनाई गई। पुलिस ने बैंक खातों की पड़ताल करके व टेक्निकल सर्विलांस के जरिये आरोपित रंजीत रंजन को सागरपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।वह खुद को डाक्टर बताकर मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर महिलाओं को फंसाता था। करीब 50 महिलाओं से वह ठगी कर चुका है। रकम ठगने के बाद वह नंबर बंद कर देता था। वहीं साइबर थाने में 28 मार्च को एक ओर युवती ने ठगी की शिकायत दी थी। पंजीकरण किया हुआ था। कुछ दिनों पहले उसके संपर्क में राजबीर नाम का शख्स आया और उसने खुद को एक विभाग में बड़ा अधिकारी बताया। उसने पहले बातों के जरिये पीडि़ता का विश्वास जीता और उसे अपनी कोई मजबूरी बताकर उससे 2.17 लाख रुपये ले लिए।बाद में उससे दूरी बना ली। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार व अन्य की टीम बनाई गई। पुलिस ने बैंक खातों के जरिये आरोपित प्रशांत को द्वारका से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने 20 महिलाओं के साथ ठगी की है।