प्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भेडिय़ा गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सांप के काटने पर युवक ने भी सांप के सिर का हिस्सा चबा लिया। थोड़ी देर बाद ही युवक की मौत हो गई। युवक ने उस भ्रांति के कारण ऐसा किया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में यह प्रचारित किया जाता है कि यदि सांप काट ले तो उसे पकडक़र काट लिया जाए तो सांप के जहर का असर नहीं होता। प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम भेडिय़ा निवासी कोमा नेताम (32) रात को घर के अंदर सो रहा था। गर्मी के कारण वह देर रात घर के आंगन में चटाई बिछाकर सो गया। अचानक उसके चीखने की आवाज सुनकर जब घर वाले वहां पहुंचे तो देखा कि मृतक के पास एक करैत सांप पड़ा था। उसका सिर का हिस्सा गायब था। स्वजन भी अचरज में पड़ गए। युवक ने बताया कि सांप ने उसे काट लिया था इसलिए उसने भी सांप के सिर के हिस्से को चबा लिया। युवक को जिस जगह पर सांप ने काटा था, उस जगह पर उसने ब्लेड से चीरा लगाकर खून निकालने की कोशिश भी की थी ताकि शरीर में जहर न फैल सके। इसके पहले की उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, घर पर ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान भी स्वजन मृत सर्प को लेकर पहुंचे थे। गर्मी और शुरुआती बारिश में उत्तर छत्तीसगढ़ में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है। खासकर जमीन पर सोने वाले लोग सर्पदंश के शिकार ज्यादा होते हैं।