जशपुर। जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इन घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पहली घटना जिले के लोदम थाना फॉरेस्ट चेक नाका के पास गुरुवार देर रात हुई। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक कहीं जा रहे थे। इस दौरान लोदाम फॉरेस्ट चेक नाका में जांच करने की लिए रोड के बीचों-बीच खड़े ट्रक से टकरा गए।