
चाईबासा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा आ रहे हैं। यहां वो गुवा गोलीकांड के बलिदानियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करेंगे। इसके बाद परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा 3 अरब, 67 करोड़, 99 लाख 15 हजार रुपये की 95 योजनाओं का शिलान्यास, 38 करोड़ 12 लाख 43 हजार 300 रुपये की 31 योजनाओं का उद्घाटन तथा 2 अरब 82 करोड़ 27 लाख 35 हजार रुपये का परिसंपत्ति वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम नोवामुंडी प्रखंड के गुवा स्थित गुवा फुटबाल मैदान में दोपहर 1 बजे से रखा गया है। उक्त के निमित्त गुरुवार को सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा तथा पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा लिया। इसके अलावा उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा हेलीपैड, पार्किंग स्थल, आवागमन व्यवस्था के अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग भी किया गया।
































