
पटना, 0८ नवंबर । बिहार विधानसभा में कल को दिए विवादित बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है। नीतीश कुमार के आपत्तिजनक बयान के बाद जोरदार हंगामा शुरू हो गया था। विपक्षी दलों के साथ-साथ महिला आयोग ने भी नीतीश कुमार के बयान की निंदा की थी। इसके बाद नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में दिए विवादित बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि हमने महिला उत्थान के लिए इस बात को कहा था, लेकिन यदि हमारी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में सेक्स एजुकेशन को लेकर दिए अपने भाषण पर कहा कि मैं महिलाओं की शिक्षा को लेकर बात कर रहा था। उन्होंने माफी मांगते कहा कि मैं अपने बयान के लिए खुद निंदा करता हूं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमें शर्म आती है कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। मुझे लगता है कि बिहार के सभी व्यक्ति को शर्म आ रही होगी क्योंकि उनका मुख्यमंत्री ऐसी अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। नीतीश कुमार ने तीसरे दर्जे का बयान दिया है।