
जांजगीर-चांपा। विधानसभा जांजगीर चांपा के अध्यक्ष ने बहुजन समाज से आज 2 अक्टूबर को सामूहिक इस्तीफा देने की पेशकश की है। ये सभी जांजगीर चांपा विधानसभा के लिए बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज है। इनका आरोप है कि पार्टी ने मनमाने तरीके से जांजगीर चांपा के लिए प्रथम प्रत्याशी सूची जारी की है, जिससे नाराज पदाधिकारी कल सामूहिक इस्तीफा देंगे। बसपा ने जांजगीर चांपा विधानसभा से राधेश्याम सूर्यवंशी को अपना प्रत्याशी बनाया गया है जो मूलत: कोसमंदा का निवासी है और यह गांव सक्ती विधानसभा क्षेत्र में है। इसे लेकर बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी है। इसके पहले राधेश्याम सूर्यवंशी को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज होकर बसपा के जिला उपाध्यक्ष लखनलाल साहू, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कश्यप, विधानसभा प्रभारी मेलाराम कर्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष मनीष कर्ष, विधानसभा कोषाध्यक्ष बाल्मिकी राठौर, सेक्टर अध्यक्ष अरूण साहू, विजय मनहर, सुरेश बर्मन, गुलशन भारद्वाज व सोहन कश्यप ने जांजगीर चांपा विधानसभा के बाहर से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी और उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र बसपा के जिलाध्यक्ष डॉ. रोहित डहरिया को बीते 09 अगस्त को भेजा था। विधानसभा अध्यक्ष ईतवारी खूंटे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बसपा के प्रदेश प्रभारी एनपी अहिरवार व कमेटी पर गलत निर्णय लेकर जांजगीर चांपा विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पार्टी ने जांजगीर चांपा विधानसभा कमेटी एवं जिले के पदाधिकारियों को बिना सूचना दिए यहां प्रत्याशी घोषित किया गया है, जिससे पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी व कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इसलिए आज 2 अक्टूबर को सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा।





















