
जम्मू, २३ जनवरी ।
नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला बुधवार को बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करते नजर आए। उन्होंने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले में किसी एक बांग्लादेशी के शामिल होने के आधार पर हम पूरे बांग्लादेश को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। उन्होंने कहा कि भारत को किसी बाहरी ताकत से नहीं बल्कि भीतर से ही खतरा है। जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं पर कार्रवाई के दौरान भी नेकां सरकार उनके साथ खड़ी दिखी थी। जम्मू में पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से डॉ. फारूक ने कहा कि यह सही है कि अभिनेता सैफ अली पर हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक है। वह कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में रह रहा है, लेकिन पूरे बांग्लादेश को इसलिए दोषी नहीं ठहरा सकते कि सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी है।
उन्होंने तर्क दिया कि अमेरिका में भी बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक अवैध रूप से बसे हैं। अगर ऐसा कोई एक भारतीय अमेरिका या कनाडा में अपराध करता है, तो क्या उसके लिए सभी भारतीय या भारत को दोषी माना जाएगा। अवैध शरणार्थियों की समस्या हर जगह है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी संख्या तक बता दी है। फारूक ने कहा कि हम सभी हिंदुस्तानियों को विभाजनकारी सोच से बचते हुए इस मुल्क की बेहतरी के लिए एकजुट होना होगा। भारत को बाहर से नहीं, अंदर से खतरा है। यहां झूठ फैलाया जा रहा कि हिंदुस्तान में हिंदू खतरे में है।
इस देश की 80 प्रतिशत आबादी हिंदू ही है तो फिर हिंदू को खतरा क्यों होगा? लोगों को जाति और मजहब के नाम पर बांटने के लिए किया जा रहा है।