बाराद्वार। नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को धर्माचार्यों के सानिध्य एवं क्षेत्रीय सांसद कमलेश जांगड़े तथा वरिष्ठ पार्टी नेताओं की उपस्थिति में नगर पंचायत परिसर बाराद्वार में संपन्न हुआ। सक्ती एसडीएम सोम ने अध्यक्ष नारायण कुर्रे एवं सभी पार्षदों को सामूहिक शपथ दिलाई। वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता, कृष्णकांत चंद्रा, गोपी सिंह की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर सांसद जांगड़े ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगण संकल्प पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा कर बाराद्वार को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध नगर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे।
शपथ ग्रहण के पश्चात अध्यक्ष नारायण कुर्रे, जगेश राय, दिनेश शर्मा, अरविंद तिवारी, अरुण शर्मा, अमित कलानोरिया ने धर्माचार्य बांके बिहारी गोस्वामी, राम मंदिर के महंत जगन्नाथ दास, नगर पुरोहित पं. अशोक शर्मा से आशीर्वाद लिया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में कृष्णकांत चंद्रा, राजा धर्मेंद्र सिंह, गोपी सिंह, रमेश सिंघानिया, संतोष राठौर, ओम प्रकाश अग्रवाल, मोहन लाल तोदी, गोपाल जोशी, जिपं सदस्य आयुष शर्मा, देवी जायसवाल, ओमप्रकाश जिंदल, महाबीर राठौर, डॉ. धीरेन्द्र खूंटे, रामलाल शर्मा, कैलाश अग्रवाल, विजय चंद्रा, हरिराम शर्मा, ईश्वर बैष्णव, मनोज अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, राहुल शर्मा, अनिल यादव सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। सीएमओ पुनीतवर्मा ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।
इन्होंने ली शपथ
समारोह में ज्योति राठौर, प्रीति अनिल यादव, अंजली साहू, अभिषेक राय, कमलेश्वरी राठौर, अमित बरेठ, जितेश शर्मा, पवन बंसल मोंटा, पुष्पा कर्ष, अजय सिंह राजपूत, ओमप्रकाश कुर्रे, भोजराम खूंटे, आरती घनश्याम, अंजू नारायण कुर्रे, कैलाश भैना ने पार्षद के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
जनता से जुडक़र नगर को संवारने का काम करेंगे- कुरें
पदभार संभालने के नपं अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे और मेरे साथियों को चुना है, उस पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। शासन की योजना एवं विविध कार्यक्रम तथा स्थानीय संसाधनों के माध्यम से नगर को सजाने-संवारने का काम करेंगे। खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर यानी आम नागरिक तक बिजली, सडक़, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने काम करेंगे।