कोरबा। बिजली कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय स्तर की बैठक केरल में 4 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव राधेश्याम जायसवाल व नवरतन बरेठ शामिल होंगे। इस आशय की जानकारी देते हएु प्रदेश के मंत्री यशवंत राठौर ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस बैठक में आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पिछले दिनों रायपुर में हुई मंडल के साथ वार्ता की जानकारी भी राष्ट्रीय नेताओं को दी जाएगी। आने वाले दिनों में कई मुद्दों पर आंदोलन किया जाना है।