कोरबा। पूनम चौरसिया ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में बिना किसी भेद-भाव के काम किये जायेंगे। इस मामले में किसी को भी शिकायत का अवसर नहीं मिलेगा। कोरबा ब्लाक की बड़ी पंचायत रजगामार में लगातार दूसरी बार पूनम ने उप सरपंच पद पर 6 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें 21 में 13 वोट हासिल हुए। स्थानीय लोगों का सहयोग इस मामले मे रहा। पूनम ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी के लिए ध्यान दिया जायेगा।