कोरबा। महिला दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति पुरस्कृत श्रीमती कल्पना मिश्रा को बीकन, स्कूल एस. ई. सी एल परिवार की ओर से साल और श्रीफल से सम्मानित किया गया और बीकन स्कूल के प्राचार्य श्री एम.बी. गाडलिंब और बीकन परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर समस्त शिक्षक और शिक्षकाओं में चन्दना अधिकारी, घनश्याम पटेल, परमिता बारिक, यातिमा अतुल नाथन देवेन्द्र पांडे, एस के नाडिग , एन हिन्डारिया ,रश्मि, एम जे चौहान ,डी सिंग, सलोमी बाघ शान्तनु सेठ, अपराजिता ,सत्यप्रकाश, आँचल, सालिनी, बीना ,नरोत्तम दीप मिठू चटर्जी,, सूदेश सिङ्ग , निखिलेश लखन, संतोषी,अरुणा उपस्थित थे।