
मुंबई: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की तबीयत में सफल एंजियोप्लास्टी के बाद तेजी से सुधार हुआ और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। लीलावती अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने कहा कि उन्हें 15 दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सीनियर लीडर शाहनवाज हुसैन को 26 सितंबर की शाम करीब 4 बजे हार्ट अटैक आया था। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।