बेल और बादाम के 100 पौधे रोपे चंद्रभूषण के जन्मदिन पर

कोरबा। पिछले दिनों दिवंगत एसईसीएल कर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रभूषण महतो ने सदैव अपना जीवन नि:स्वार्थ दूसरों की तकलीफों को दूर करने में बिताया उनका राजनीतिक सफर सदैव क्षेत्रीय जनसमस्याओं के निराकरण में बीता। गत 7 अक्टूबर को आकस्मिक देहांत से पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त रही। 17 अक्टूबर को उनके दशगात्र के अवसर पर परिजनों ने आये मेहमानों को श्रीमद्भागवत गीता एवं 100 बेल एवं बादाम के पौधें मेहमानों को भेंट स्वरूप प्रदान किया। जिसे सभी जनों ने संकल्प के साथ रोपित करने का वचन दिया और आज रोपित किया गया।कर्मचारी संघ में भी उनकी पहचान एक संघर्षशील नेता के रूप में रही। बेनीराम साहू के साथ मजदूर संघ में, भारतीय मजदूर संघ, इंटक, हिन्द मजदूर सभा के कोरबा इकाई के अध्यक्ष, सीटू, के सक्रिय सदस्य रहेअंतिम वर्षों में मेडिकल कालेज कोरबा में सुविधाओं के विस्तार के लिए वे जूझते रहें। आज उनके प्रयासों से ही पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सिर्फ कोरबा में ही मरीजों का डायलिसिस मशीन का सेटअप लगवाया, जिससे नि:शुल्क लाभ हो पा रहा है। वे सदैव गंभीर बीमारियों के ईलाज में शासन की योजनाओं को जनमानस तक दिलाने में प्रयासरत रहे। उनका राज्यशासन को अंतिम पत्र भी अंगदान करने वालों के राजकीय सम्मान के विषय को लेकर रहा। सडक़, पानी, बिजली, के लिए उन्होंने सैकड़ो चक्का जाम और जनांदोलन किये। इन्ही गहरी स्मृतियों से उन्हें बरपाली में हजारों लोंगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

RO No. 13467/9