कोरिया। सुबह 11 बजे बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन में 39.93 प्रतिशत मतदान हुआ था जो 3 बजे 62.40 प्रतिशत पहुंच गया था। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता दोपहर के बाद बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे थे। अभी मिली जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन में 81.79 प्रतिशत मतदान हुए हैं। जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 82.13 प्रतिशत, महिला मतदाताओं की संख्या 81.44 प्रतिशत व थर्ड जेंडर मतदाताओं ने 60 प्रतिशत मतदान की है। बता दें बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के लिए 228 मतदान केंद्र व सोनहत विकासखण्ड में 78 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं शेहराडांड, रावला व कांटो जैसे दूरस्थ वनांचल मतदान केन्द्रों में शतप्रतिशत मतदान सम्पन्न हुए। जिले में मतदान बेहद शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। कलेक्टर विनय लंगेह ने जिले के सभी मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र के इस महाकुम्भ में आप सब साक्षी बने इसके लिए बहुत बधाई व आभार। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, पुलिस कर्मियों, मीडिया व पत्रकारों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने महिला व दिव्यांग कर्मियों को विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आप लोग विषम परिस्थितियों के बावजूद इस महत्वपूर्ण कार्य मे सहभागी बने इसके लिए बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा है कि भविष्य में भी जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग का सहयोग इसी तरह से करें।