कोरबा। ग्राम पंचायत तरदा के आश्रित ग्राम बैगापाली में कोरबा लोकसभा साँसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास दास महंत के अनुसंसा से खनिज न्यास मद से 8 लाख का सामुदायिक भवन एवं रामपुर के विधायक फूलसिंह राठिया के अनुसंसा से खनिज न्यास संस्थान मद से 5.00लाख का भूमिपूजन विधायक प्रतिनिधि शांति स्वरूप महंत विशिष्ट अतिथि सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरपाली एवं पंच ग्राम पंचायत तरदा प्रकाश दास महंत ,पंच अशोक कंवर ,ग्राम महंत रूप दास महंत ,ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती मीना राजवाड़े, दिनेश दास महंत, धना दास महंत, छत्तू दास महंत , पावर दास महंत, श्रीमती कौशिल्या यादव, दिलहरण दास, पुरन दास एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा भूमिपूजन किया गया। विधायक प्रतिनिधि शांति स्वरूप ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम बैगापाली के विकास के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। पंच प्रकाश दास महंत ने अपने संबोधन में कहा कि बैगापाली के विकास कार्य में सहयोग देना एवं शिक्षा,स्वास्थ्य, राशन, पेंशन पेयजल अधोसंरचना हो मैं अपने ग्रामवासी को विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं से लाभान्वित करना उनकी प्राथमिकता है। ग्राम में सामुदायिक भवन बनने से सामाजिक कार्यों में ग्रामवासियों को सहायता मिलेगा।ग्राम में सीसी रोड बनने से कीचड़ से निजात मिलेगा।इस कार्य के स्वीकृति के लिए सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत महंत एवं रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया का आभार जताया। भूमिपूजन में ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।