
जांजगीर-चांपा। तहसील डभरा क्षेत्र के कलमा एवं साराडीह बैराज के प्रभावित किसानों को एसडीएम बालेश्वर राम द्वारा मुआवजा वितरण किया गया। कलमा एवं साराडीह बैराज से प्रभावित 10 किसानों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू अर्जन अधिकारी डभरा के कार्यालय में मुआवजा राशि के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किया गया था। वही मुआवजा राशि के लिए दस्तावेज सही पाए जाने पर प्रभावित किसानों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू अर्जन अधिकारी डभरा बालेश्वर राम द्वारा मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। प्रभावित किसानों में रघुवीर सिंह पिता खेल सिंह को राशि 25 लाख 23866 रूपये एवं धनसाय विष्णु दयाल पिता रेशमलाल को 4 लाख 62 हजार 632 रूपये प्रेमलाल पिता दरसराम को 4 लाख 62 हजार 632 रुपये रामलाल दीनदयाल पिता कीर्तन वगैरह को 5 लाख 38 हजार 352 रूपये एवं किसान भोज कुमार पिता दौलत राम को 9 लाख 10 हजार 100 रूपये का चेक दिया गया।