पुंछ। पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान की तरफ से लगाई गई आग नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंच गई है इस आग की चपेट में आने से जहां लाखों की वन संपदा को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। वहीं कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर से भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के नजदीकी सटे जगंली क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से आग लगाई गई थी जो गुरुवार दोपहर को नियंत्रण रेखा पार कर नियंत्रण रेखा के सटे क्षेत्र गोल्द, रेहालियान और लांजोट के जंगली क्षेत्र में पहुंच गई है। इस आग ने नियंत्रण रेखा के नजदीकी करीब दो किलोमीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। नियंत्रण रेखा के उस पार से लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है।
देश की वन संपदा को हुआ नुकसान
इस भीषण आग में जहां लाखों की वन संपदा और वन्य प्राणियों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा से घुसपैठ को रोकने के लिए बिछाई गई बारूदी सुरंगों को नुकसान पहुंच रहा है।