व्यवसाय भी हुआ प्रभावित
कोरबा । सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी में पानी के लिए बोर की खुदाई की गयी। इस खुदाई से निकले भारी कीचड़ रूपी मलबे के कारण कॉलोनी का मुख्य मार्ग बाधित हो गया। जैसे-तैसे लोग कीचड़ के बीच से इस पार से उस पार हुए। पानी की खुदाई करने वाले बोर मशीन ने खुदाई कर अपना बोरिया बिस्तर बांध कर चला गया। उक्त मलबा युक्त कीचड़ सडक़ के साथ-साथ लोगों के दुकानों के सामने जमा हो गया ऐसे में कई दुकाने तो खुल भी नहीं सकें। चार पहिया और दुपहिया वाहन जैसे-तैसे इस कीचड़ से पार हुए, पैदल चलने वालों को तो रास्ता ही बदलना पड़ा। जानकारी के अनुसार एसईसीएल सिविल विभाग के कर कमलों से विकास नगर बिजली ऑफिस के पास एक श्रमिक संगठन के कार्यकाल के ठीक सामने हुए इस बोर की वजह से देर शाम लोगों को आवाजाही थम गई। वहीं जब कुछ जागरूक लोगों ने कीचड़ मलबे की वजह से हो रही परेशानी की शिकायत सिविल विभाग के अधिकारियों से की।