
कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के नतीजों की घोषणा आज दोपहर 12.30 बजे कर दी। एक दिन पहले ही इसकी सूचना जारी की गई थी। गुरुवार को परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी और उनके अभिभावक उत्सुक दिखे। बोर्ड की ओर से बताया गया कि उसने अपनी अधिकृत साइट के साथ ही एनआईसी की साइट को भी एक्टिव कर दिया है लेकिन अधिसूचित समय से 30 मिनट बाद तक इन साइट पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। कोरबा में जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय से चर्चा करने पर जानकारी मिली कि बोर्ड की अस्थायी मेरिट सूची भी यहां उपलब्ध नहीं कराई गई है।


























