चरचा कालरी। स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, कलश यात्रा में भागवत कथा प्रवचन करता पूज्य श्री रामदयाल शरण जी महाराज के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे।
कलश यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए छठ घाट पहुंची जहां विधि-विधान के साथ कलश में जल लेकर वापस कलश यात्रा हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंची यह आयोजन चरचा कालरी के लोकप्रिय मिलनसार विभागीय काली मंदिर के पुजारी स्वर्गीय पंडित रमाशंकर मिश्रा की स्मृति में उनके परिजनों के द्वारा कराया जा रहा है यह ज्ञान यज्ञ 8 दिसंबर से प्रारंभ होकर 15 दिसंबर तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन शाम 4:बजे से 8:बजे तक पूज्य रामदयाल शरण महाराज जी अपने प्रेरणादायक प्रवचनों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करेंगे इस दौरान धार्मिक कार्यक्रमों और भागवत कथा के माध्यम से भक्तजन आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति का अनुभव करेंगे।
15 दिसंबर को पूर्णाहुति व भंडारा का कार्यक्रम होगा , आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर ज्ञान यज्ञ को सफल बनाएं यह क्षेत्र वासियों का सौभाग्य है की चर्चा क्षेत्र में लगातार धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन निरंतर हो रहा है एक सप्ताह पूर्व 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन हुआ था।