
कोरबा। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अला मोर्चा के कार्यकर्ता चिन्हाकित किए स्थानों पर ही जाकर बैठक ले रहे है। कल रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष सरजू अजय, कमलेश अंनत ने ग्रामीणों की बैठक ली। इसी तरह प्रदेश मंत्री सुनीता पाटले ,रमा मिरी, सुनील भटपहरे, अजय कुमार लहरे, सुशील गर्ग, लक्ष्य चतुर्वेदी भी कई स्थानों में जाकर लोगों से मुताकात कर रहे है।