
कोरबा। भाजपा के जिला प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल व सह प्रभारी गोपाल साहू का आज कोरबा आगमन हो रहा है। वें शाम को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें। इस बैठक में जिलाध्यक्ष डा. राजीव सिंह, पूर्व विधायक लखन देवांगन, विकास महंतो, मनोरमा शर्मा, वैशाली रत्न पारखी, डा. जय लहरे के अलावा अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहेगें। इसके पहले कटघोरा धवईपूर में कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। जबकि तानाखार में कार्यकर्ताओं की बैठक शुरू हो गई। देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 सिंतबर को बिलासपुर आगमन को लेकर तैयारियों पर चर्चा होगी। तानाखार व कटघोरा विधान सभा क्षेत्र के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को ले जाने का प्रयास किया जाएगा । पिछली बार रायगढ़ में नरेन्द्र मोदी की सभा हुई थी। जिसमें कोरबा व रामपुर के अधिक से अधिक कार्यकर्ता गए थे। इस बार भी अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने का प्रयास होगा ।





















