
कोरबा। दुर्ग के भाजपा सांसद व घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल दो दिनों से कोरबा में है। आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से रजगामार में जाकर मिलेंगे और उनसे सुझाव लेंगे। घोषणा पत्र बनाने के लिए कोरबा जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में जाकर नागरिकों से मुलाकात कर रहे है। सायं को रजगामार में मितानीन, आटो संघ, कोयला कामगार, किसान एवं अन्य लोगों से मुलाकात करते हुए सुझाव लेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक ननकीराम कंवर, आकाश सक्सेना, लक्ष्मी श्रीवास, टिकेश्वर राठिया, नटवर शर्मा, सुमित वर्मा, अजय कंवर, कमलेश अनंत, धनंजय चौहान, प्रकाश यादव, सुभव हलवाई, राजू गुप्ता जुटे हुए है। जबकि विजय बघेल कल कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के हरदीबाजार व कटघोरा में अलग-अलग लोगों से मुलाकात की। हरदीबाजार में व्यापारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व किसानों से मुलाकात की। जबकि कटघोरा में कई संगठन के लोगों से भेंट किया। इस दौरान धन्नू दुबे, राजेंद्र टण्डन, गोविंद कंवर, हरिश थरवानी, सूर्यप्रकाश शर्मा, नरेश टण्डन, चुलेश्वर राठौर, अरूणीश तिवारी, राजू प्रजापति, उत्तम पटेल, अनुराग दुहलानी, समजीत सिंह, जय गर्ग, किशन केशरवानी, विवेक मारकण्डे सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।


























