
नईदिल्ली, १३ सितम्बर । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आखिरकार मंगलवार दोपहर को अपने देश के लिए रवाना हो गए। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर उन्हें छोडऩे के लिए एयरपोर्ट आए हुए थे। ट्रूडो विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से अभी तक दिल्ली के एक होटल में रुके हुए थे। हालांकि, इस बीच भारत ने उन्हें एयर इंडिया वन से भेजने का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन कनाडाई पक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया।न्यूज एजेंसी ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि जब ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आई थी, उस समय भारत ने उन्हें एयर इंडिया वन की सेवा देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कनाडा ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उसने बैकअप विमान का इंतजार करना ज्यादा अच्छा समझा। कनाडाई पीएम और उनके साथ आया प्रतिनिधिमंडल दो दिन से दिल्ली में फंसा हुआ था। ट्रूडो आठ सितंबर यानी शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आए थे। उन्हें 10 सितंबर को वापस कनाडा जाना था, लेकिन उनके एयरबेस विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली में ही रुकना पड़ा। कनाडा के सीबीसी न्यूज के मुताबिक, दिल्ली में रुकने के दौरान भी ट्रूडो ने होटल से काम करना जारी रखा था।ट्रूडो ने जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा लगातार भारत विरोधी गतिविधियां करने को लेकर चर्चा हुई थी।